Wednesday 15 July 2020

Get well soon Amitabh Ji

Its sad news that our beloved Amitabh Bachhan ji is suffering from COVID19.
We all fans prey to God for his speedy recovery.

Wednesday 21 December 2016

Start to earn Rs.250/- per person from today without investment

Earn Rs. 250/- each for 


getting 


up to 20 friends 


on digibank every month



Refer a friend to get on to digibank and upgrade to 

digiSavings, and you get Rs. 250/-.

Whats new!! Your friends also get Rs. 250/- when they 

spend Rs. 500/- on their digibank

 Debit card within 30 days. Offer limited up to 20 

successful referrals every month

Refer a friend to get on to digibank and upgrade to digiSavings, and you get Rs. 250/-. Whats new!! Your friends also get Rs. 250/- when they spend Rs. 500/- on their digibank Debit card within 30 days. Offer limited up to 20 successful referrals every month.

Friends if you are ready to open bank account No paper , money not require  to open bank account only adhar card no.and pan card no. require. 

If you want to know more information please contact me on +919822398299. 



If you like my guidance and require to open account I will send Rs.1 on your account.



  

It’s easy to use and it lets you have it easy.

You can use your digibank e-wallet to pay phone bills, electricity bills and make recharges. What’s more, with your VISA virtual debit card, you can shop at over 1,00,000 online merchants. 

Of course, you get all that and more with digiSavings.

Enjoy up to 7% interest from your first rupee, a zero minimum balance zero-maintenance account, free unlimited ATM withdrawals, exciting offers on travel, entertainment, shopping and a whole lot more when you convert to digiSavings.
If you like my guidance and require to open account I will send Rs.1 on your mobile
To Know More Please contact on - +919822398299
                      Sunil Agresar

Tuesday 13 December 2016

Filmi Duniya: #ref-menu ...

Filmi Duniya: <!-- Start of shorte.st banner code --> #ref-menu ...: #ref-menu

Wednesday 13 April 2016


आप भले ही आज 15 हजार से 20 हजार रुपए कमा रहे हों, लेकिन चाहें तो अपनी आय में आसानी से इजाफा कर सकते हैं। आप अपने किसी हुनर के बूते अपनी वर्तमान आय में बढ़ोतरी कर सकते हैं। इसमें ऑनलाइन टूल्स आपकी मदद कर सकते हैं। कैसे, बता रहे हैं पंकज घिल्डियाल
ऐसी कई वजह होती हैं कि हम-आप किन्हीं  कारणों से कुछ जल्दी करियर की रेस में शामिल हो जाते हैं। इसी वजह से सेलरी का ग्राफ उतना नहीं बढ़ पाता, जो आज जरूरतों के मुताबिक हो। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि आप महीने के आखिर में अच्छी खासी रकम खुद के लिए नहीं जुटा सकते। भारत के टॉप 10 सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले ब्लॉग या वेबसाइट्स टेक्नोलॉजी से सम्बन्धित हैं। ध्यान रहे कि ब्लॉग बनाने के बाद आपको नियमित रूप से उसे अपडेट करना होगा, जो आपके ब्लॉग के विजिटर्स को बढ़ाने में आपकी मदद करेगा । ध्यान दें, आपके लेख कहीं से कॉपी किये न हों। आइये जानते हैं कैसे सोशल मीडिया से लेकर तमाम अन्य विकल्प आपकी आय में इजाफा कर सकते हैं।
यूट्यूब
आप भी अक्सर वीडियो देखने के लिए यूट्यूब का इस्तेमाल करते होंगे। अगर चाहें तो आप इसी यूट्यूब से अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले यूट्यूब पर एक चैनल बनाना होगा। आपकी कमाई का आधार वह वीडियो होगा, जिसे अधिक लोगों ने देखा। यूट्यूब आपके वीडियो पर करीब 15 दिन तक नजर रखेगा। इसमें देखा जाएगा कि इन दिनों कितने लोगों ने इस वीडियो को देखा। उसके बाद आप अगले स्तर पर पहुंचते हैं और आपकी रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली जाती है। अगर ऐसा नहीं होता तो भी कोई बात नहीं, आप फिर 2 महीने बाद दोबारा से अपनी रिक्वेस्ट भेज सकते हैं। एक बार रिक्वेस्ट स्वीकार कर लेने के बाद आप अधिक से अधिक वीडियो यहां अपलोड करें। आपको यूट्यूब को विज्ञापन के लिए इजाजत भी देनी होगी। इसके लिए आपको चैनल के डैशबोर्ड पर जाना होगा। आप यह प्रक्रिया अपनाएं-
' वीडियो अपलोड करने के बाद मोनिटाइज करने के पहले वीडियो मैनेजर पर जाएं। वहां ओके करें।
' इसके बाद 'मोनेटाइज विद एड' बॉक्स ओके करें,
' इसके बाद आपका काम खत्म और कमाई शुरू।
ऑनलाइन ट्यूशन
इन दिनों ऐसी कई वेबसाइट हैं, जो अलग-अलग विषयों पर पेड ई-ट्यूटर की सुविधा देती हैं। इनमें  www.tutorvista.com www.2tion.net आदि साइट्स हैं। यूजर्स को इन पर रजिस्ट्रेशन करना होता है। इसके बाद, कुछ ही घंटे पढ़ाकर वह अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं। इससे एक ओर आपकी कमाई में इजाफा होगा, वहीं आपकी विषय विशेष में जानकारी भी बढ़ती जाएगी। आपके पास इंटरनेट कनेक्शन के साथ-साथ वेबकैम जैसी सुविधा भी जरूर होनी चाहिए।
कुछ जरूरी बातें
' याद रखें, आप जो साइट या ब्लॉग बनाएं, उसे अंग्रेजी में भी जरूर रखें। इससे उस पर गूगल एडवर्ड्स का सपोर्ट लिया जा सकता है।
' ऐसा हो जाने पर गूगल द्वारा आपकी साइट या ब्लॉग पर जो एड चलाए जाएंगे, उस पर हर क्लिक पर आपको कुछ पैसे मिल सकते हैं।
' इंटरनेट की दुनिया ने आपको पैसा कमाने के इतने साधन दिए हैं, वहीं इंटरनेट पर धोखाधड़ी के भी मामले सामने आते हैं।
' अगर कोई वेबसाइट आपको पहले पैसा डिपॉजिट या जमा करवाने की बात कहे तो उस पर बिल्कुल विश्वास न करें और साथ ही अपने बैंक से जुड़ी निजी जानकारी देने से जितना हो सके बचें।
फोटो बेचकर भी कमाई
ऑनलाइन अनेक बेवसाइट्स हैं, जिन पर आप फोटो स्टॉक कर सकते है। इसमें शामिल कुछ प्रमुख साइट्स हैं-www.shutterstock.com , www.shutterpoint.com और www.istockphoto.com इन साइट्स में साइट सदस्यों को फोटोज को साइट पर सब्मिट करना पड़ता है।

डोमेन नेम
आप विभिन्न विषयों के कुछ अच्छे नाम सोचकर उनके डोमेन अपने नाम रजिस्टर्ड करा सकते हैं।  जरूरत पड़ने पर आप उन्हें अच्छी कीमत पर किसी को बेच सकते हैं। ऐसे कुछ डोमेन नाम की अच्छी मांग रहती है, जो अलग हों और भविष्य में कोई ब्रांड बन सकें। आपको करना बस इतना
है कि आज उन्हें सस्ती कीमत पर अपने नाम कर लेना है और समय आने पर उन्हें बेच देना है।
फेसबुक
आप सभी के फेसबुक अकाउंट हैं। फिलहाल आप इसे चैट व नए-नए दोस्त बनाने, पिक्चर्स वीडियो शेयर करने के लिए इस्तेमाल करते हैं। जरा सोचिए, आपका यही प्लेटफॉर्म अगर नियमित आय देने लगे तो आपका दोस्तों संग टाइमपास भी होगा और कमाई भी। आपने देखा होगा कि बहुत से सिलेब्रिटीज या किसी बिजनेस प्रमोटर के फेसबुक पेज होते हैं। इन एफबी पेज को लाइक करते ही आप उसके सदस्य बन जाते हैं। अब जो भी उस एफबी पेज पर पोस्ट किया जाता है, वह सीधे आपकी वॉल पर दिखने लगता है। आप भी अपने मनपसंद किसी विषय पर एक फेसबुक पेज बना सकते हैं। याद रहे, आपको रोज उसमें अच्छा कंटेंट पोस्ट करना है। साथ ही आपको अपने दोस्तों सहित अन्य लोगों को इस एफबी पेज का इन्वाइट भी भेजना है। जैसे-जैसे आपके पेज की लोकप्रियता बढ़ती जाएगी, उसके लाइक में भी इजाफा होता जाएगा। एक बार लाइक करने वालों की यह संख्या छह से सात हजार पहुंच जाती है तो अच्छी कीमत पर उसे बेच सकते हैं।
ब्लॉगर
ब्लॉगर गूगल का वह प्लेटफॉर्म है, जहां से आप नया लिखकर कमाई कर सकते हैं।   ब्लॉग बन जाने के बाद उसमें खूबसूरत थीम, कलर व लोगो से सजाएं। हर दिन अपने विचार या कोई लेख पोस्ट करने की आदत बनाएं। पैसा कमाने के लिए आपको एडसेंस अकाउंट बनाना होगा। अकाउंट बनाने के बाद गूगल आपको विज्ञापन देगा। गूगल को जितनी कमाई उन विज्ञापनों से होगी, वह अपने नियमों अनुसार कुछ रकम आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर देगा। ब्लॉग छह माह पुराना होने के बाद आपको गूगल एडसेंस में आवेदन करना चाहिए। इसके बाद गूगल आपके ब्लॉग का रिव्यू करता है। उसके बाद अधिकतम 4-5 दिन के अन्दर आपको इसकी स्वीकृति मिल जाती है। labnol.org   के वेबमास्टर अमित श्रीवास्तव की साइट को काफी पसंद किया जाता है, जो इससे अच्छी कमाई कर रहे हैं।
एसईओ
एसईओ यानी सर्च इंजन ऑप्टिमाइजर। आप घर बैठे किसी भी वेबसाइट का काम आपने हाथ में ले सकते हैं। आपको साइट की ओर ट्रैफिक को लेकर आना होता है। यह आप फेसबुक पेज, ट्विटर आदि से करते हैं। इसकी बेसिक जानकारी के लिए आप कोई शॉर्ट टर्म कोर्स भी कर सकते हैं। अगर आपके पास समय हो तो आप कई वेबसाइट्स का जिम्मा ले सकते हैं और अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। दरअसल, यह डिजिटल मार्केटिंग का एक हिस्सा है। धीरे-धीरे इसका मार्केट बढ़ रहा है।
एप आइडिया
आजकल हर दिन नए-नए उपयोगी एप्स आ रहे हैं। लोकप्रिय एप्स को लोग प्लेस्टोर से डाउनलोड करने में देर भी नहीं लगाते। यदि आपके पास भी एप बनाने के अच्छे आइडियाज हैं तो ऑनलाइन प्रशिक्षण के बाद खुद या फिर किसी डेवलपर की सेवाओं से अपने एप बनवा सकते हैं। एप बनने के बाद 30-100 डॉलर वार्षिक फीस देकर आप गूगल, एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट आदि के स्टोर पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं और अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

यहां भी हैं मौके...
सेल्फ पब्लिश बुक

बहुत सी बेबसाइट्स पैसे देकर ऑनलाइन बुक लिखवाने का काम करवाती हैं। साथ ही उसकी रॉयल्टी भी देती हैं। इनमें से प्रमुख है अमेजन। इसके अमेजन किंडल डायरेक्ट पब्लिशिंग नामक फीचर पर आप कोई भी ऑनलाइन बुक लिखकर उसे किंडल बुकस्टोर पर अपलोड कर सकते हंै। अधिक जानकारी के लिए-'kdp.amazon.com
ऑनलाइन जॉब
www.odesk.com,  www.elance.com जैसी वेबसाइट्स ऑनलाइन कमाई के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं। इसके लिए पहले आपको एक टेस्ट देना होता है। इसे पास करने के बाद ऐसी साइट्स सदस्यों के साथ कॉन्ट्रेक्ट करती हैं। और इसके बाद बतौर फ्रीलांसर काम करना शुरू कर देते हैं। प्रति घंटा या अन्य नियमों के हिसाब से आपको पेमंेट किया जाता है।
फ्रीलांस जॉब
ऐसी बहुत सी वेबसाइट्स हैं, जो आपको पार्टटाइम जॉब देती हैं। आज बहुत से लोग वीकएंड में समय निकालकर अलग से कमाई कर रहे हैं। ये वेबसाइट्स ग्राफिक डिजाइनर, वेब डिजाइनर, डेवलपर, डेटा एंट्री आदि से संबंधित काम देती हैं। शुरुआत ऐसी साइट्स से करें, जो आप से एंट्री फी न लें। 
 Courtsy- Live Hindustan

Tuesday 12 April 2016

" Holi Re Holi Puranachi Poli " song of Sunil Agresar's directed movie NYAYAAM



Saturday 13 June 2015


 boostin1.png